उत्तर प्रदेशलखनऊ

इन्दिरा आवास को तोड़कर प्लाटिंग के लिए अवैध रास्ता का निर्माण कराया।

उप जिला अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम चकरनगर, इटावा तहसील ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।

हनुमंत पुरा चौराहा बाजार में सहसो ग्राम पंचायत की भूमि पर बने इंदिरा आवास को तोड़कर प्लॉटिंग के लिए अवैध रास्ते का निर्माण भू माफियाओं ने करके डामर रोड बना दी।
विकास विभाग को कार्रवाई के लिए एक बर्ष गुजर जाने के बाद भी अभिलेख खोजने में लगा है।
उप जिला अधिकारी ने राजस्व व‌ विकास विभाग की टीम को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए है।सुमन देवी ने प्रार्थना पत्र में बताया कि पुरा मुख्य बाजार फूफ रोड पर पुलिस चौकी के बगल में सहसो ग्राम समाज की गाटा संख्या 21 77 में कुल रकबा 0.162 यानी 2 बीघा जमीन पर अति गरीब लोगों को वर्ष 1985 से 2000 तक 16 इंदिरा आवास आवंटित किए गए।गांव के एवरन सिंह चिकवा के नाम से आवंटित इंदिरा आवास की जमीन को जुलाई माह 2021 में भू माफियाओं ने कागजी षड्यंत्र करके बैनामा करवा कर प्लॉटिंग के रास्ते को भूमि पर बने इंदिरा आवास को तोड़कर डामर युक्त सड़क बनवा ली।हमारी क्रय शुदा भूमि पर कब्जा करने लगे।
ए डी ओ पंचायत आलोक चौहान ने बताया इंदिरा आवासों की तत्कालीन पत्रावली को जिला मुख्यालय से मंगाया गया है इंदिरा आवास खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।ग्राम समाज की जमीन जमीन व इंदिरा आवास की खरीद-फरोख्त नहीं की जा सकती है।उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह ने बताया शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है विकास विभाग व राजस्व अमला को जांच दी गई है। सरकारी जमीन की पैमाइश करायी जा रही है।सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ग्राम प्रधान हनुमंत पुरा सीमा देवी ग्राम प्रधान सहसो सोना देवी ने इंदिरा आवासों व पंचायत की जमीन पर अवैध रास्ता बनाने वाले आवास की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग के लिए व्यापारियों के साथ जिला अधिकारी अवनीश राय को शिकायती पत्र दिया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button