उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरकारी संस्थानों एवं बस्ती के अंदर ठेका शराब नजदीक होने के कारण ग्रामीणों महिलाओं में पनप रहा आक्रोश

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
6 नवंबर 2022

जिलाधिकारी कानपुर देहात से ग्रामीण महिलाओं ने ठेका शराब हटाए जाने की मांग

सिकंदरा कानपुर देहात। तहसील सिकंदरा के गांव कसोलर में मदिरालय का ठेका बस्ती के अंदर होने से सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं में प्रशासन के प्रति तीव्र आक्रोश पनप रहा है। इतना ही नहीं जबकि हाईकोर्ट के निर्देश है कि बस्ती के अंदर ठेका शराब किसी भी कीमत पर नहीं हो सकता है स्थापित लेकिन जिले का प्रशासन फिर भी है बेखबर आखिर में क्यों। बल्कि महिला स्वास्थ्य केंद्र, स्कूली विद्यालय आदि संस्थान भी नजदीक है। जिसके कारण संस्थानों के लिए नजदीक ठेका शराब ग्रामीणों के लिए नासूर बनता जा रहा है। ग्रामीण महिलाओं में ममता, विनीता, सोनी, सोनकली,

राम दर्शनी, निशा, विमला, सोनम ने जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी कानपुर देहात से ठेका शराब हटाए जाने की मांग की है। प्राप्त खबरों के अनुसार गांव कसोलर के वर्तमान प्रधान प्रदीप कटियार ने हमारे संवाददाता को बताया कि गांव स्थित शराब का ठेका बस्ती एवं सरकारी संस्थानों के नजदीक होने के कारण स्कूली छात्र छात्राओं एवं महिलाओं के लिए भीषण परेशानी का सबब बन गया है। जिसके बाबत परगनाधिकारी सिकंदरा को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन वैधानिक रूप से ठेका शराब हटाए जाने की कार्रवाई आज भी अधर में लटकी पड़ी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button