मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में प्रेक्षक ने लिया जायजा, दिए निर्देश

प्रशिक्षण को मतदान कार्मिक भली प्रकार से करें ग्रहण: जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदान कार्मिक धर्म ग्रंथों की भांति प्रशिक्षण पुस्तिका का करें अध्याय, न हो कोई चूक: मुख्य विकास अधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
#कानपुर देहात 7 मई 2023
नगरीय निकाय सामान्य-2023 को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी अधिकारी कार्मिक व उनकी टीम द्वारा हिन्दी भवन अकबरपुर में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी(प्रथम,द्वितीय,तृतीय) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके द्वितीय दिवस पर प्रथम पाली में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक जय शंकर दुबे विशेष सचिव वित्त विभाग द्वारा प्रशिक्षण पा रहे मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें उन्होंने कार्मिको को सम्बोधित करते हुये कहा कि सकुशल व पारदर्शी ढंग से मतदान को सम्पन्न कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों की हैं। जबकि प्रशिक्षण के दौरान कुछ मतदान कर्मी भी अनुपस्थित दिखे, वहीं उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदान संबंधी चीज समझ में ना आ रहे हो तो मतदान कर्मी बार-बार लगातार पूछ कर उस समस्या को समय रहते दूर कर ले। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट नेहा जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को ठीक प्रकार से ग्रहण करें तथा निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का भी अध्ययन कर ले, उन्होंने कहा कि निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना है, इसमें किस प्रकार की लापरवाही ना करें। वही कार्मिक व्यवस्था देख रही मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने कहा कि मतदान संबंधी दी गई पुस्तिका को धर्म ग्रंथ समझकर अध्ययन कर लें और हर विन्दुओं पर गंभीरता बरते, उन्होंने मतदान व्यवस्था देख रहे कार्मिकों से कहा कि इस समय हम सभी राज्य निर्वाचन आयोग के अधीन है, उन्हीं के दिशा निर्देशन में ही काम कर रहे है, निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था के साथ सकुशल मतदान संपन्न कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, इस व्यवस्था में लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर 800 मतदान कर्मियों में 7 मतदान कर्मी अनुपस्थित पाए गए, एवं प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के प्रथम पाली में 400 मतदान कर्मियों में 27 मतदान कर्मी प्रशिक्षण से अनुपस्थित मिले तथा द्वितीय पाली में 160 में 2 अनुपस्थित मिले, यही नहीं प्रशिक्षण कक्ष की अग्रिम पंक्ति में पोलिंग पार्टी नंबर 206 व 209 के भी मतदान कर्मी प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे, जबकि मास्टर ट्रेनर के रूप में युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव ने मतदान कराए जाने से जुड़े पीठासीन अधिकारी तथा मतदान कर्मियों को छोटी सी छोटी जानकारी दी तथा मतदान बैलेट पेपर से होना है तो मतपेटी को किस तरीके से खोला जाएगा तथा उसे सील किया जाएगा इसकी भी जानकारी दी, यही नहीं कार्मिक विभाग द्वारा प्रशिक्षण से जुड़े एक युटुब के जरिए समस्त जानकारी संबंधी जानकारी जानकारी भी उनके मोबाइल पर उपलब्ध कराई गई है।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार मिश्रा, डीएसओ सुनील कुमार, एसडीएम पूनम गौतम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
 
				 
					 
					





