बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

*विद्यालयों में सास्कृतिक कार्यक्रमों का रहा दौर*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 16 अगस्त 2025*
*#अजीतमल, औरैया।* कस्बे में स्वत्रंता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। तहसील अजीतमल में एसडीएम निखिल राजपूत, नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में चेयरमैन आशा चक ने चेयरमेन प्रतिनिधि अखिलेश चक के साथ झंडा रोहड़ किया। सीएचसी अजीतमल में अधीक्षक डा0 अशेाक राय ने, ब्लाक अजीतमल में ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय ने बीडीओ अतुल यादव के साथ,वन विभाग कार्यालय पर वनाधिकारी आर0के0 राठौर ने, मोहल्ला अंबेडकर नगर में स्थित बचपन स्कूल डायरेक्टर सौरभ चौहान ने पूर्व प्राचार्य डा0 अरविन्द दुबे के साथ झंडा रोहड किया तत्पश्चात एसडीएम न्यायिक अरसाना नाज की उपस्थिति में विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम तथा रैली प्रस्तुत की, वही एक्सिस पब्लिक स्कूल में दीपक दीक्षित ने झंण्डारोहण किया तदोपरान्त नन्हेमुन्ने छात्र छात्राओ ने सास्कृतिक प्रस्तुत देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पीएमश्री उ0प्रा0 विधालय भीखेपुर कम्पोजिट में प्रधानाचार्य बृजेन्द्र दीक्षित, पीएमश्री प्रा0वि0 विधालस नवीन नगर अटसू में प्रधानाचार्य संगीता तिवारी, किसान उ0 मा0 विद्यालय में प्रधानाचार्य नगेन्द्र राजपूत ने, आर0 एस0 मेमोरियाल पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक शिवमहेश दुबे ने, बीआरएसडी इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य आरएस मिश्रा, सिंह वाहनी महाविद्यालय में प्रधानाचार्य अजय राजपूत ने, कान्हा इंटर नेशनल एकेडमी में पुनीत दीक्षित, बाल विकास इंटर कालेज में व्यवस्थापक अनिल दीक्षित ने, कृष्णप्रिया पब्लिक स्कूल सेंगनपुर मेें श्रीमती पूजा सक्सेना, जनता इंटर कालेज में कृष्ण मोहन उपाध्याय के द्वारा झंडारोहण किया। झंडारोहण के बाद विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गयें।






