उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्टांप चोरी रोकने के आवश्यक कदम उठाए जाएं– जिला अधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
31अगस्त 2022
कर चोरी सिद्ध होने पर वाद दर्ज करें व यथाउचित कार्यवाही करें। प्रत्येक तहसील में स्टाम्प की जांच की जाए। स्टाम्प चोरी न हो इस हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आज दिनांक 31.08.2022 को सुबह अकबरपुर तहसील क्षेत्र के स्टाम्प सम्बन्धी बैनामों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने मौजा कुम्भी में जे.जी. एफ. इण्डस्ट्रीज मिल्क फैक्ट्री, मौजा कस्बा अकबरपुर में वाणिज्यक भवन, मौजा बारा में चार बैनामें द्वारा विक्रीत भूखण्डों का कुल 6 बैनामों का स्थल निरीक्षण किया जिसमें कुल 9167280/- का स्टाम्प कर की कमी मिली, जिसकी जांच कर यथाऔचित कार्यवाही करने के साथ ही कमी पाए गए बैनामों में वाद दर्ज कराने एवं वसूली करने हेतु निर्देश ए0आई0जी0 स्टाम्प को दिए। इस मौके पर एआईजी स्टांप मनोज कुमार एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button