सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा मे क्षेत्र मे नेशनल स्कूल ने मारी बाजी

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
ओमप्रकाश
नगरा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा मे नेशनल स्कूल नगरा का शत प्रतिशत आए परिणाम से विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों व छात्रों मे खुशी का माहौल है। प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार ने प्रतिभाशाली बच्चों को मिष्ठान खिलाकर अधिक अक पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया। प्रबन्धक मुहम्मद युनूस ने कहा कि शत प्रतिशत परिणाम के लिए जानकार शिक्षकों के शिक्षण के साथ शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों का लगन से पठन मे रुचि है और अभिभावकों का सहयोग है। विद्यालय मे गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए हर सम्भव तत्परता पूर्व सभी लोग मनोयोग से लगे रहते हैं जिसका परिणाम है कि दसवीं के 40℅ बच्चे 70℅ से अधिक अंक प्राप्त किए है। कक्षा 10वीं की शालिनी यादव ने सर्वाधिक 92.5℅ अंक पाकर जिले की टापर लिस्ट मे नाम रोशन किया है। वहीं प्रीति वर्मा 430 अंक से 86℅ व सोनम 83℅ अंक पायी हैं। इसी तरह 12वीं मे रिया सिंह 75.6℅ , कासोफ 75℅, शमा 73.4℅, नितीश प्रजापति 72.8℅, अन्नपूर्णा यादव 71.4℅, निशा यादव 70.8℅ का अंक रहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य नफीस हासमी, अवैस असगर आदि रहे।