बीबीएस में दी गई पूर्व प्रधानमंत्री को भाव भीनी श्रद्धांजलि

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 27 दिसंबर 2024*
*#औरैया।* शुक्रवार को बीबीएस स्मृति विद्यापीठ में देश के महान अर्थशास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चेयरमैन गौरव भूषण शर्मा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर देश के आर्थिक विकास में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आर्थिक जगत में यह एक अपूर्णनीय क्षति है। प्रधानाचार्या रमणीक कौर ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी तथा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने अनुशासित जीवन में रहते हुए देश के आर्थिक विकास के लिए सफलतापूर्वक विभिन्न एवं आवश्यक परिवर्तन किये। उन्होंने उनके स्वच्छ राजनैतिक जीवन पर भी प्रकाश डाला। शोक सभा में विद्यालय के समस्त शिक्षक व विद्यार्थियों ने भी एक स्वच्छ छवि वाले राष्ट्र नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजली आर्पित की।