उत्तर प्रदेशलखनऊ
महेवा ब्लाक के बहेड़ा रोड पर 6 माह से टूटी पड़ी पाइपलाइन- लोगों द्वारा प्रधान को जानकारी देने के बावजूद नहीं हो रही कोई सुनवाई

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-महेवा-बहेड़ा रोड पर करीब 6 माह से टूटी पड़ी है पाइपलाइन जिससे लगातार पानी बहता रहता है जबकि सरकार द्वारा जल को बचाने के लिए लोगों में प्रचार प्रसार करती है और एक हमारे प्रधान जी हैं जो लोगों द्वारा कई बार, बार-बार ग्राम प्रधान को सूचित किया गया मगर प्रधान जी हैं की सुनते ही नहीं ।कई जगह पर तो सड़क के आसपास कूड़े के ठेर भी लगे हुए हैं सड़क के किनारे गंदगी का यह आलम जनमानस को बीमारी का दस्तक देती है।