उत्तर प्रदेशलखनऊ

सड़क पार कर रहे अधेड़ को कार ने मारी टक्कर, मौत

स्थानीय हाईवे रोड मोहल्ला दयालपुर के सामने हुई दुर्घटना, पुलिस ने शव पीएम को भेजा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
17 जनवरी 2024

#औरैया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अधेड़ उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दयालपुर निवासी सर्वेश कुमार पुत्र छोटेलाल 55 वर्ष इंडियन ऑयल चौकी के समीप सड़क किनारे चाय की दुकान किए हुए हैं। बुधवार की दोपहर में वह किसी काम से सड़क क्रॉस कर रहे थे, उसी दौरान इटावा की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सर्वेश कुमार उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल अवस्था में राहगीरों द्वारा उन्हें औरैया के 50 शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि घटना की जानकारी पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी तथा उन्होंने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्ले के लोगों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सर्वेश कुमार के चार बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां तथा दो पुत्र हैं। जिसमें एक पुत्री की शादी कुछ समय पहले हो चुकी है जबकि एक पुत्री विवाह योग्य तथा उसके दो पुत्र छोटे-छोटे हैं। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी तक कोई भी तहरीर नहीं मिली है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button