प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाड़ी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का सीडीओ ने किया शुभारंभ

अर्जुन सिंह, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
:- साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल- सीएमओ भूपेश द्विवेदी
चित्रकूट।
प्राथमिक विद्यालय बनाड़ी में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर ने मुख्य चिकत्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी की मौजूदगी में किया। स्कूल के
73 बच्चे को डिवार्मिंग की दवा खिलाई गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी।
सीडीओ ने कहा कि बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए डिवार्मिंग की दवा बहुत जरूरी है।छह माह के अंतराल में यह दवा सभी को खानी चाहिए।
मुख्य चिकत्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने बताया कि एक से 19 साल तक सभी बच्चों, किशोर, किशोरियों को यह दवा खिलाई जानी है। सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दवा निशुल्क उपलब्ध करा दी गई है। गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को को भी यह दवा नदी की आंगनवाड़ी केंद्रों में खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच
डा एमके जतारया,
डीपीएम आर. के करवरिया , डीसीपीएम
विकास कुशवाहा, सीडीपीओ शहर बच्चू लाल गुप्ता, प्रधान अध्यापक राजेंद्र कुमार बीसीपीएम,रोहित अग्रवाल मौजूद रहे।