उत्तर प्रदेशलखनऊ
अद्भुत रही रसडा़ थाने की कुर्ता उतार होली…!

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार
रसड़ा (बलिया) होलिका दहन होली संपन्न कराने के बाद वृहस्पतिवार को रसडा़ कोतवाली पुलिस चौकी में कुर्ता उतार होली देखने को मिली थाने की होली में कई रंगों का मिश्रण था एक दूसरे के वस्त्र फाड़ना एक दूसरे को रंग से नहलाना एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाना डीजे के धुन पर सिपाहियों का नृत्य का अद्भुत नजारा देखने को मिला पूरे क्षेत्र की होली जो रही सो रही पर थाने की होली पूरे क्षेत्र की होलियों का मिश्रण था। सिपाहियों के होली देखने के लिए कोतवाली परिसर में नागरिक भी जमा होकर नैनसुख ले रहे थे।