बरेछा गांव में श्रीमद्भागवत की कलश यात्रा निकाली गई

ग्लोबल टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदौरिया
लखना बकेवर
इटावा । चकरनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरेछा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भव्य कलश यात्रा निकाली गई इस अवसर पर सरस कथा वाचक पंडित श्री अनिल कृष्ण महाराज निवासी मनावर जिला भिंड तथा परीक्षित श्री गणेश सिंह चौहान सिर पर श्रीमद्भागवत की पोथी रख कर आगे चल रहे थे ।
प्राप्त विवरण के अनुसार कलश यात्रा में ग्राम बरेक्षा से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया इसके साथ-साथ आसपास के गांव के लोगों ने भी इस कलश यात्रा में शामिल होकर अपने को धन्य किया कलश यात्रा के साथ साथ गणेश पूजन भी किया गया कलश यात्रा कथा पंडाल से शुरू होकर चंबल नदी का जल लाकर पूरे गांव में घुमाई गई इसमें पुरुष महिलाएं बूढ़े बच्चे बालिकाएं सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस कलश यात्रा में अन्य लोगों के अलावा महामंडलेश्वर श्री नरसिंह दास श्री वीरेंद्र दास नाथू सिंह महेंद्र सिंह मुकेश सिंह करण सिंह इंद्रजीत सिंह राजकुमार सिंह पोंटी विवेक उप निरीक्षक पुलिस भूपेंद्र सिंह शोभा सिंह अमित सिंह शिव कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए ।