उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जनपद में रहे दुरस्त लापरवाही पर होगी कार्रवाई मुख्य विकास अधिकारी

*टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत कराएं टीकाकरण: जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में विकास भवन सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा प्रतिभाग किया गया, बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार हेतु चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रसव डिलीवरी के प्रतिशत कम पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए समस्त एमओआईसी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों के जोगी डेरा एवं बंजारा डेरा आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को अस्पताल में डिलीवरी कराने हेतु जागरूक करें, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा डिलीवरी में प्रगति हो सके।

वही महिला जिला अस्पताल की सीएमएस वंदना सिंह द्वारा ज्यादा डिलीवरी कराने पर उनकी प्रशंसा की, वहीं उन्होंने टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए तथा गर्भवती महिलाओं के भी टीकाकरण में प्रगति लाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही रसूलाबाद सीएमएस डॉ पीयूष त्रिपाठी एवं अकबरपुर सीएमएस डॉ आईएच खान द्वारा कम टीकाकरण कराये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए। कोविड- वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जनपद में को-वैक्सीनेशन की 25000 डोसेज उपलब्ध है, जिसका अभियान चलाकर टीकाकरण कराएं। वही सीएमओ द्वारा बताया गया कि जनपद में सर्जन की कमी के कारण बहुत दिक्कत होती है इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि शासन को पत्राचार कर सर्जन की मांग करें, जिससे की होने वाली समस्या को निस्तारण किया जा सके। वही आशाओं को पेमेंट समय से दिए जाने के निर्देश संबंधित एमओआईसी को दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने फैमिली प्लानिंग की समीक्षा करते हुए संबंधित एमओआईसी को निर्देशित किया करते हुए कहा कि प्रत्येक आशा संगिनी को 1-1 का टारगेट उपलब्ध कराए जिससे कि वह आसानी से लक्ष्य को पूर्ण कर सकें । वहीं उन्होंने क्षय रोगियों की समीक्षा करते हुए कहा कि क्षय रोगियों को समय से पोषण सामग्री उपलब्ध करा दिया जाए तथा उनके संपर्क में रहकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते रहे हैं तथा उन्हें संपूर्ण व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएं। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 82 डेंगू के केस पाए गए हैं, जो सभी मरीज स्वस्थ हैं, वही सरवनखेड़ा एमओआईसी द्वारा बताया गया कि सरवनखेड़ा में 29 केस डेंगू के पाये गये जिसमें फतेहपुर रोशनाई के 15 डेंगू के केस मिले हैं, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने फतेहपुर रोशनाई के सचिव को सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए तथा फॉगिंग और साफ सफाई अभियान चलाकर कराने के निर्देश दिए हैं, सीएमओ द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय में डेंगू के मरीजों हेतु अलग से वार्ड बनाया गया है जिसमें साफ-सफाई, मच्छरदानी आदि का उपयोग किया जा रहा है, गोल्डन कार्ड बनाए जाने की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिदिन गोल्डन कार्ड बनाए जाए जिससे कि गरीब जनता को 5 लाख रुपए तक के इलाज में लाभ मिल सके। वहीं उन्होंने कहा कि सभी आशाओं को गोल्डन कार्ड बनाए जाने हेतु प्रशिक्षण दे दिया गया है, जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे तथा मरीजों का इलाज सही प्रकार से किया जाए हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी पीएचसी में कायाकल्प अवश्य कराया जाए । साथ ही जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधीक्षक को कुल सामान्य ओ पी डी के मरीजों का 5% बलगम की जाँच कराने के लिए निर्देशित किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति की जिला स्तरीय समन्वय समिति तंबाकू नियंत्रण कानपुर देहात की बैठक में समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं अधीक्षक के साथ-साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि विद्यालय परिसर में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत धारा 4 एवं धारा 6 एवं बी के अंतर्गत बैनर लगाएं साथ ही विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें l बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि गैर संचारी रोग के अंतर्गत मासिक रिपोर्ट समय से प्रेषित करें तथा स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर बुजुर्ग जनों की बीपी, हृदय रोग, मधुमेह की जांचें सुनिश्चित कराएं।बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह आदि चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button