उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों की समीक्षा, लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण हेतु दिए निर्देश !


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता

कानपुर देहात
22 अगस्त 2022

जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की, और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
अभियोजन कार्याे की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गम्भीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय, उन्होंने पास्को एक्ट में पैरोकार की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाए जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सज़ा से बच नहीं सकते हैं।


अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत प्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।
समीक्षा बैठक के दौरान में ई-प्रासी क्यूशन डाटा फिडिंग, सम्मन तामिला इत्यादि कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
जिलाधिकारी ने मौजूद शासकीय अधिवक्ताओं एवं अभियोजन के अधिकारियों से न्यायालयों में साक्षियों की उपस्थिति और उनके पक्षद्रोही होने के कारणों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग व अभियोजन विभाग से कहा कि समन तामीली समयबद्ध होनी चाहिए। अधिकतम साक्षियों को न्यायालयों के समक्ष परीक्षित कराया जाय। अकारण साक्षियों की वापसी ना होने पाए, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में सफल अभियोजन पैरवी कर सजा का प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए। ताकि न्यायालयों में लंबित पुराने मामलों का निस्तारण शीघ्र हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए लंबित वादों को को समय से निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनीति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण, शासकीय अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button