उत्तर प्रदेशलखनऊ

सदर विधायक सरिता भदौरिया ने लोक निर्माण मंत्री को इटावा की सड़कों को सुधारे जाने का प्रस्ताव पत्र सौंपा


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जतिन प्रसाद को एक प्रस्ताव पत्र लखनऊ में सौंपा जिसमें इटावा की विभिन्न सड़कों के सुंदरीकरण की मांग की गई सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बताया कि जोहाना संपर्क मार्ग, वढ़पुरा की मड़ैया संपर्क मार्ग, बाल्मीकि मंदिर से पोखरा शंकर जी के मंदिर तक नव निर्माण, इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग भोगनीपुर नहर की पटरी होते हुए का काकर पुरा तक संपर्क मार्ग ,राष्ट्रीय राजमार्ग-2 से देसर मऊ माइनर बंबा की पटरी होते हुए मानिकपुर मोहन तक संपर्क मार्ग का नवनिर्माण, सिंघावली से गमा देवी तक सड़क निर्माण कार्य उदी मोड़ चौकी के पास से नगला अजीत तक संपर्क मार्ग, मानिकपुर पृथ्वी पूर्व मार्ग सेकाकरपुर ईकदिल मार्ग पर बॉक्स कल्वर्ट के निर्माण का कार्य, देवीपुर से रूरा मार्ग पर आरसीसी पुलिया का निर्माण कार्य इटावा मैनपुरी के किलोमीटर 5 पर पुलिया निर्माण का कार्य पिलुआ मंदिर के पीछे साइकिल ट्रैक पर बॉक्स कलवर्ट के निर्माण का कार्य ,

उदी
चकरनगर मार्ग से मिहोली संपर्क मार्ग पर आरसीसी पुलिया निर्माण, बच्चा बाबा आश्रम से धमना कछार मार्ग पर कलवर्ट बॉक्स का निर्माण कार्य सहित तमाम सड़कों की मरम्मत का कार्य कराए जाने के लिए मांग पत्र उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद को प्रस्ताव सौंपा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button