कंचौसी रेलवे स्टेशन की बढ़ेगी लंबाई, होगा विस्तार

प्लेटफार्म नम्बर एक किया जाएगा लम्बा पश्चिमी किनारे बन रहा बिजली घर
जीटी-70026, वृजेश वाथम विकासखंड सहार ब्यूरो।
16 जनवरी 2024
#कंचौसी,औरैया।
देश का एक मात्र ऐसा रेलवे स्टेशन कंचौसी जो दो जिला औरैया व कानपुर देहात को अपने मे समेटे है जिस स्टेशन पर ट्रेन का इंजन एक जिले मे होता है तो पीछे गार्ड का डिब्बा दूसरे जिले मे जो कानपुर सेंट्रल व इटावा जंक्शन के मध्य हाबडा दिल्ली रेल रुट का छोटा स्टेशन है। जहां चार जोडी पैसेंजर व दो जोडी एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव है। जहां दो प्लेटफार्म है, के बीच चार लाइने है लेकिन अब यह स्टेशन बिस्तार लेता दिखाई दे रहा है, स्टेशन पर आने जाने के लिए फुट ओबर ब्रिज पानी की टंकी टीन सैड दो नम्बर पर बन कर तैयार है अब एक नम्बर को सुधारने की तैयारी है, जिसकी लम्बाई बढ़ाने टाइल्स पत्थर शौचालय पानी की टोटी एवं दूधिया रोशनी लगाने का एस्टीमेट बना कर वरिष्ठ रेल अधिकारियो को मंजूरी के लिए भेजा गया है। भविष्य मे स्टेशन ऑफिस टिकट खिडकी कम्प्यूटर आरक्षण केंद्र एवं रेल कर्मचारियो के आवास नये बनाने का प्रस्ताव रेलवे के पास जा चुका है ।रेल निर्माण से जुडे सहायक मंडल अभियन्ता इटावा टीपी सिंह ने बताया कि स्टेशन के पश्चिम किनारे पर पडी खाली जगह मे ट्रेनों के संचालन को पर्याप्त बिजली आपूर्त हो, इसके लिए पॉवर हाउस का निर्माण शुरू हो गया है, जो छै महीने मे बन कर तैयार हो जायेगा। रेलवे स्टेशन से क्रासिंग तक उत्तर दिशा का पैदल मार्ग बनाने की स्थानीय लोगो की मांग पर बिचार किया जा रहा है। रेलवे के इस विस्तार से कलेक्टरी रोड पर आवागमन सुगम होगा व बस्ती बढ़ेगी, जो भविष्य मे दिबियापुर की तरह रूप ले सकता है।