दवंगों पर छात्र ने मारपीट कर 5000 रुपए छीनने का मढ़ा आरोप

पुलिस से हुई शिकायत पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा
जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
04 सितंबर 2023
#बिधूना,औरैया।
बिधूना के राजकीय आईटीआई में शिक्षारत छात्र ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर गाली-गलौज के साथ मारपीट कर फीस जमा करने के लिए रखे 5000 रुपए छीनने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर जागू निवासी एवं बिधूना कस्बे के राजकीय आईटीआई में शिक्षारत छात्र अंकित कुमार पुत्र अवधेश कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि सोमवार की दोपहर वह अपने कॉलेज में फीस जमा करने जा रहा था तभी पिछले दिनों हुई कहा सुनी को लेकर रंजिश मान रहे बिधूना कस्बे के विद्युत उपकेंद्र के समीप मुर्गा का व्यवसाय करने वाले व्यवसायी द्वारा अपने लगभग आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर कस्बे के दुर्गा मंदिर के समीप गाली गलौज करते हुए उसकी लात घूसों से मारपीट कर उसकी जेब में पड़े 5000 छीन लिए और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित छात्र की शिकायत पर निरीक्षक अपराध बीपी रस्तोगी ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है, वहीं पुलिस ने आरोपी मुर्गा व्यवसायी को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।