उत्तर प्रदेशलखनऊ

आग लगने से 8 झोपड़ियां जलकर हुई खाक

सात बकरियों की जलकर दर्दनाक हुई मौत

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क

रिपोर्ट गोपाल बाजपेई

पाली (हरदोई) शुक्रवार की रात को शहीद आबिद नगर मोहल्ले मे आग ने कोहराम मचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी मेहनत मजदूरी कर लोगों द्वारा जोड़ी गई गृहस्थी उनकी आंखों के सामने चंद मिनटों में राख के ढेर में तब्दील हो गई है

पाली कस्बे के शहीद आबिद नगर मोहल्ले मे पेट्रोल पंप के पीछे रखी झोपड़ियों में शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई आग ने इस कदर तांडव मचाया कि चंद मिनटों में ही से भूरा अली हसन जुबेर मशीना बेगम नवी शेर अख्तर अली सलीम की झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया जिससे वहां रखा घर गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया इतना ही नहीं आग की इस विनाश लीला मे सात बकरियों की भी जलकर दर्दनाक मौत हो गई लोगों ने कड़ी मशक्कत कर इसी तरह आग पर काबू पाया इस अग्निकांड में सब कुछ होम कर चुके अग्नि पीड़ितों के आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं इस आपदा की स्थिति में समाजसेवी कदीर शाह फिटको व उनकी पत्नी शमा परवीन ने अग्नि पीड़ितों को राशन किट किट उपलब्ध कराकर उनके आंसू पहुंचने की कोशिश की है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button