उत्तर प्रदेशलखनऊ

दोहरे मर्डर के मामले में दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज !

फालोअप

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 19 लोगों के खिलाफ लिखा मुकदमा

गांव बना छावनी बड़े पैमाने पर पुलिस पुलिस फोर्स तैनात

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। थाना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम ग्राम पंचायत बरीपुर माफी के मजरा ग्राम भीखापुर में एक तेरहवीं के कार्यक्रम में पुरानी आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या करने की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा बाइट दी गयी। 20 फरवरी बाइट 2023 को समय करीब 19.50 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीखापुर में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया व अन्य उच्चाधिकारी तथा थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई थी।

थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीखापुर मे मृतक भोले सिंह कि तेरहवी का कार्यक्रम था। जिसमें दो पक्ष रामवीर राजावत व बबलू सेंगर निवासीगण ग्राम भीखापुर आये हुए थे। जिनके बीच में पूर्व में 15-20 साल पहले से बबलू सेंगर के भाई पप्पू सेंगर की हत्या के मुकदमे में मृतक राजवीर राजावत व उनके पांच भाई आरोपी थे। सोमवार को कार्यक्रम में बबलू सेंगर ने रामवीर राजावत पुत्र छोटे सिह नि0 ग्राम भीखापुर की गोली मारकर हत्या कर दी। अन्य एक व्यक्ति जो बबलू सेंगर के साथ आया था। उसकी हत्या पीटकर गांव के लोगों ने कर दी। जिसकी शिनाख्त हो गई है। मौके पर उच्चाधिकारी तथा थाना कोतवाली पुलिस मौजूद भारी मात्रा में मौजूद हैं। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। प्रकरण में दो नामजद अभियुक्त जगमोहन सिंह पुत्र दयाल सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र शिवसागर सिंह नि0 भीखापुर बरीपुर माफी थाना कोतवाली औरैया को पुलिस हिरासत मे लिया गया है।कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक पक्ष की ओर से 9 लोगों तथा दूसरे पक्ष की ओर से 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस आरोपों की धरपकड़ के लिए उनके घरों एवं संभावित ठिकानों पर जब से दे रही है इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कई टीमें लगाई गई हैं। कुल मिलाकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। दोनों मृतको के पोस्टमार्टम के बाद सबको का अंतिम संस्कार स्थानीय शेरगढ़ घाट यमुना तट पर कर दिया गया है। डबल मर्डर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button