उत्तर प्रदेशलखनऊ
बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 65 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर नगरा मार्ग पर भड़िकरा चट्टी के समीप बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 65 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम को चांदपुर गांव निवासी दीनानाथ सिंह पंदह अस्पताल से बाइक द्वारा वापस अपने गांव जा रहे थे। अभी वह भड़िकरा चट्टी के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।