उत्तर प्रदेशलखनऊ

दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन के किनारे मिला शव

आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम को भेजा शव

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
17 अप्रैल 2023
# शिवली
कानपुर देहात, मैंथा तहसील के अन्तर्गत विक्रमपुर गाँव के पास से गुजर रही दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़े होने की खबर से गाँव में हलचल मच गई, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए शव की शिनाख्त कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह गाँव के कुछ लोग अपने खेतों की ओर गये हुए थे, उनकी नजर सड़क के किनारे लावारिस हालत में खड़ी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका नं० यू. पी. 78 जी. बी. 4761 है,पर पड़ी आस पास किसी के न मिलने पर इधर उधर देखने पर रेलवे की अप लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई पड़ा जिसकी सूचना स्थानीय नागरिकों को होने पर घटना स्थल पर भीड़ लग गयी | घटना की सूचना पर पहुंचे मैंथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह को सड़क के किनारे खड़ी वाइक तथा रेलवे लाइन के किनारे शव, वाइक की चाबी तथा ओप्पो कम्पनी का एक मोवाइल पड़ा हुआ मिला | अज्ञात शव की पहचान रणधीर सिंह पुत्र मोती लाल निवासी एल. आई. जी. 134 जरौली फेस वन, थाना बर्रा कानपुर नगर के रूप में हुई है, जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है| घटना स्थल पर चौकी प्रभारी के साथ साथ रेलवे पुलिस बल तथा रेलवे कर्मचारी भी मौजूद रहे, आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|

Global Times 7

Related Articles

Back to top button