उत्तर प्रदेशलखनऊ

शराब ठेके के ताले तोड़ अज्ञात चोरों ने नगदी लाखों की शराब व सामान चोरी

लक्खी चोरी से क्षेत्र में फैली सनसनी पुलिस सक्रियता की खुली पोल

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
20 सितंबर 2023

#बिधूना,औरैया।

प्रहलादपुर भटौली के देशी शराब ठेके के अज्ञात चोरों ने बीती रात ताले तोड़कर 3216 रुपए नगद व 2351देशी शराब के क्वार्टर सीसीटीवी कैमरे स्कैनर मशीन समेत लाखों रुपए कीमत का माल पार कर दिया है। चोरी की जानकारी होने पर संबंधित सेल्समैन द्वारा बिधूना कोतवाली पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। क्षेत्र में हुई इस लक्खी चोरी से फिर एक बार सनसनी फैल गई है। चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं जिससे पुलिस सक्रियता की पोल खुल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रहलादपुर भटौली में स्थित देशी शराब ठेके ‌के बीतीरात अज्ञात चोरों ने शटर के तोड़कर ठेके में रखी 52 पेटी 11 क्वार्टर समेत कुल 2351 क्वार्टर शराब कीमत लगभग 163084 रुपए गोलक में रखे 3216 रुपए नगद लगभग 32000 रुपए कीमत की स्कैनर मशीन व 17000 रुपए कीमत के सीसीटीवी कैमरे समेत लगभग 300000 रुपए कीमत का माल पार कर दिया है। बुधवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर संबंधित सेल्समैन रमेश चंद्र पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप निवासी हाजीपुर कोतवाली बिधूना ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित उपनिरीक्षक जे के दुबे पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये और मौका मुआयना कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने का पीड़ित को भरोसा दिया है। क्षेत्र में हुई इस लक्खी चोरी से पुलिस की सक्रियता की फिर एक बार पोल खुल गई है। बिधूना क्षेत्र में इन दिनों चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है चलते सप्ताह क्षेत्र में कई ताबड़तोड़ चोरियों ने क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैला दी है लेकिन पुलिस चुप्पी साधे हुए है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button