उत्तर प्रदेशलखनऊ

महावीर झण्डा मेला की तैयारियां प्रारम्भ

कमेटी अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री ने समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र

हरदोईGT70011

जनपद हरदोई के कस्बा संदीकर में भाद्रमास के आखिरी मंगलवार को सैकड़ों वर्ष प्राचीन एवं ऐतिहासिक पौराणिक और धार्मिक महावीर झण्डा मेला को लेकर तैयारियां शुरू करदी गई हैं।जनहित जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष व महावीर झण्डा मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री गुड्डे भइया ने इसी क्रम में मेले के रूट क्षतिग्रस्त होने से सड़के टूटी-फूटी व जीर्ण-शीर्ण होने वाले मेले से पूर्व मेला रूट मार्ग को ठीक कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को पत्र लिखकर मांग की है।जिसमें कहा गया है की प्रदेश के हरदोई जिले की तहसील सण्डीला के माद्रमास के आखिरी मंगलवार दिनांक 26 सितम्बर को सैकड़ों वर्ष पुराना ऐतिहासिक श्री महावीर झण्डा मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर झण्डा मेला कमेटी द्वारा बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। मेला 25 सितम्बर सोमवार से 28 सितम्बर. बृहस्पतिवार तक होगा। मेला में प्रदेश के कई जिलों व अन्य प्रान्त के जिलों से झण्डे आते हैं।विशाल शोभा यात्रा निकलती है जिसमें सैकड़ों झण्डे ट्रैक्टर ट्राली पिकअप डाला व अन्य गाड़ियां होती हैं मेले में एक लाख से अधिक के बीच श्रृद्धालु भक्तजन भाग लेने आते है।पत्र में मेला कमेटी द्वरा आरोप लगाते हुए कहा गया है कि सण्डीला नगर पालिका परिषद द्वारा मेले से पूर्व सड़कें सफाई व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य के लिए कोई संतोषजनक कार्य नहीं किया जाता है।मेला रूट जीर्ण-शीर्ण हालत में है। सड़कें टूटी-फूटी पड़ी हैं।जगह-जगह गड्ढे होने के कारण मेले में शोभा यात्रा में झांकियों के निकलने में बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है।और दुर्घटना की सम्भावना सदैव बनी रहती है। हनुमान मन्दिर (महावीरन) के पास सड़क खराब है।और मेला रूट मार्ग पर पेड़ों की डालियां व टहनियां जिसके कारण मेले में शोभा यात्रा में बहुत कठिनाई (असुविधा) का सामना करना पड़ता है।जिसके कारण कोई कार्य नहीं हो पाता है। मेला कमेटी ने आगामी मेले देखते हुए नगर में सफाई, प्रकाश व्यवस्था,पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button