उत्तर प्रदेश

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अराजक तत्वों ने की तोड़-फोड़

Breaking

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 29 मई 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  ब्लॉक क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बहादुर ऊंचा में बुधवार की रात्रि में अराजकतत्वों द्वारा की गई तोड़-फोड़ में स्वस्थ केंद्र के शीशे तोड़े गए है, तथा परिसर में ईट पत्थर भी मिले हैं। प्रभारी चिकित्सक ने ऊँचा चौकी व विभागीय उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है।
     प्राथमिक स्वास्थ  केंद्र बहादुरपुर ऊंचा  में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ विश्वजीत सिंह ने ऊँचा चौकी इंचार्ज को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है  कि बुधवार को सुबह वह जब अपनी ड्यूटी पर फार्मासिस्ट प्रशांत स्वरूप  के साथ जब स्वास्थ केंद्र पर पहुंचे तो परिसर में टूटे कांच के टुकड़े एवं सामन बिखरा देखा उन्होंने बताया कि 27 मई की रात्रि में कुछ अराजक तत्वों द्वारा परिसर के अंदर पत्थर फेक कर तोड़ फोड़ की गई है। जिससे  कमरे में काच व पत्थर पड़े हुए हैं व उपकरणों को तोड़ने की कोशिश की गई है। इसके अलावा परिसर में लोग शराब पीकर बोतल भी फेक कर चले जाते हैं । उन्होंने अराजक तत्वों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button