देश के सुप्रसिद्ध जाने माने विश्व विख्यात अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं० श्री शिवा कांत जी महाराज

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क डिजिटल मीडिया संवाददाता प्रभाकर अवस्थी
कानपुर नगर के पौराणिक स्थल ब्रम्हावर्त बिठूर में मां गंगा जी के पावन तट पर स्थित श्री संकट मोचन हनुमत धाम 40 फीट हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रही सप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण की पवित्र पावन कथा के छठे दिवस में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं० शिवा कान्त जी महाराज ने महारास का वर्णन करते हुए कहा कि जिसमें भगवान श्री कृष्ण वृंदावन में यमुना के तट पर महारास करने जा रहे थे उसी समय कामदेव आ गया और कहा कि प्रभु हम आपकी परीक्षा लेंगे परीक्षा में यदि आप सफल हो गए तो मैं आपका पुत्र बंद करके आऊंगा और यदि मैं सफल हो गया तो आप मेरे पुत्र बंद करके आओगे भगवान श्री कृष्ण की परीक्षा लेने के बाद कामदेव पराजित हो गया और यही कामदेव भगवान श्री कृष्ण का प्रदुम्न नाम का पुत्र बन करके आया कंस वध की कथा में व्यास जी ने कहा कि मथुरा का राजा कंस ने सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने के लिए ब्राह्मण गाय संतों पर अत्याचार एवं वेद पुराण शास्त्रों को जलाने का काम किया इसीलिए भगवान श्री कृष्ण को अवतरित होकर के कंस एवं कंस जैसे स्वभाव के जितने आतताई थे उन सब का विनाश किया आज भी सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय साजिश हो रही हैं ।

ब्राह्मण गाय संत एवं वेद पुराणों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है वह समय दूर नहीं जब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर के सनातन धर्म के खिलाफ कर रहे साजिश कर्ताओं का सर्वनाश करेंगे सनातन धर्म को और अधिक मजबूत करेंगे आगे कथा प्रसंग में व्यास जी ने बताया कि बिदर्भ देश के राजा भीष्मक की पुत्री रुकमणी का विवाह मनुस्मृति में आठ प्रकार के विवाह बताए गए हैं जिसमें से राक्षसी विधान से हरण करके ले जाना भगवान श्री कृष्ण के साथ हुआ श्री कृष्ण का विवाह हुआ विवाह उत्सव की बधाई में श्रद्धालु नाचने लगे पूरे पंडाल का वातावरण भक्तिमय रहा आज की कथा में व्यास पूजन करने पहुंची कानपुर नगर की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल सिंह वरूण एवं जिले के कई तमाम प्रशाशनिक अफसर सहित कथा के मुख्य आयोजक दीपक अवस्थी , अंकित जी , आकांक्षा तिवारी , कुलदीप शुक्ला कथा का पूजन विधि विधान से करवा आचार्य भास्कर जी , आचार्य प्रांजुल जी , गुरविंदर सिंह छाबरा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , कथा सुनने पहुंचे पं० उत्तम शुक्ला , अमित कुमार बाजपेई , रमानुज सिंह पूर्व एसडीएम बिल्हौर एवम् ए सी एम टू प्रशासनिक अधिकारी कानपुर नगर ,