सड़क टूटकर गड्ढों में हुई तब्दील निजात दिलाने की डीएम से अपील

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया,कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा । 29 मई 20 25* *#मुरादगंज,औरैया।* कस्बा के एकमात्र चौराहे पर सड़क टूटने से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है हालत टीएमसी मिजाज दिलाने की अपील ये है कि सड़क पर हुए गड्ढे रोजाना हादसे का कारण बन रहे है। क्षेत्रीय निवासियों ने जिलाधिकारी से समस्या से निजात दिलाने की अपील की है।
गौरतलब है कि हाइवे बाईपास बनने से पहले कस्बा के चौराहे से होकर गुजरने वाला नेशनल हाइवे के अंतर्गत आता था। इसलिए उस समय उसका रखरखाव भी समय पर होता रहता था। बायपास बनने के बाद से अंदर वाला रोड राज्य सरकार के अंतर्गत हो गया। इसके बाद से ही सड़क के रखरखाव में कमी आ गई। इसके अतिरिक्त कस्बा के दुकानदारों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए सड़क तक कब्जा कर लिया जिससे पूरी सड़क पर गंदा पानी ओर अन्य कचरा डाला जाने लगा। जिसके चलते सड़क जहां तहां टूटने लगी। सबसे ज्यादा हालत चौराहे पर खराब है जहां एक ओर बालू खनन वाले ओवरलोड वाहनो के साथ ही अन्य लोकल वाहन दिन भर गुजरने से पूरी सड़क ही गायब हो गई है। हालत ये है कि चौराहे पर सड़क की जगह सिर्फ गड्ढे ही बचे है। जिनमें आए दिन बाजार आने वाले ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे हैं।