उत्तर प्रदेशलखनऊ
सीओ प्रभात सिंह ने पुलिस बल के साथ निकाली तिरंगा यात्रा

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
अकबरपुर
रूरा कानपुर देहात_ थाना रूरा में सीओ प्रभात सिंह व प्रवीण कुमार ने पुलिस बल व एनसीसी के कैडेटों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई कतारों में तिरंगा लिए चल रहे पुलिस कर्मियों ने डेरापुर रोड से बस स्टैंड चौराहा रूरा , रेलवे केबिन रोड से दुर्गा मंदिर बाजार बाजार रोड होते हुए नहर पुल तक यात्रा निकाली गई तिरंगा से सजे वाहन में बज रहे देश भक्ति गीत व यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए तिरंगा यात्रा में पुलिस कर्मियों पर फूल बरसा कर लोगो ने स्वागत किया नहर पुल से थाना परिषद में तिरंगा यात्रा समाप्त हुई विश्राम पर लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया जहां पर अपराध स्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह , एसआई सुरजीत सिंह , एसआई उमा यादव , एसआई कमरेंद्र सिंह , करण कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल हुए