लखनऊ

मुर्गी फार्म पर सो रहे व्यक्ति की कनपटी से सटाकर मारी गोली


इमरान अहमद सिद्दीकी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश

स्योहारा बिजनौर।बीती देर रात क्षेत्र में व पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब मुर्गी फार्म पर सो रहे एक व्यक्ति को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी और फरार हो गए।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम किवाड़ निवासी शमीम उर्फ भूरा(45) पुत्र भूरा हर दिन की तरह बीती रात भी जयराम पुर मार्ग स्थित अपने मुर्गी फार्म पर सोया था बताया जा रहा है की आधी रात के बीच किन्ही अज्ञात लोगों ने सो रहे शमीम की कनपटी से सटाकर गोली मार दी और फरार हो गए सड़क पर लहूलुहान पड़े शमीम को देख एक ग्रामीण इसकी सूचना परिजनों को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी जबकि गम्भीर रूप से घायल शमीम मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती है।
शमीम के परिजनों ने बताया की शमीम से किसी की रंजिश नही है और वो अपनी पत्नी के साथ मुर्गी फार्म पर ही सोता था लेकिन बीती रात सभी परिजन एक शादी में गए थे और फार्म पर शमीम अकेला था,समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर भी पुलिस को नही दी गई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मंद्र सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है और तहरीर मिलने के बाद आरोपियों को पकड़ जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button