उत्तर प्रदेशलखनऊ

बॉडी मसाज सेंटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडा भोड़, 3 अभियुक्त गिरफ़्तार

रिपोर्ट – विष्णु राठौर ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क

इटावा: जनपद के इकदिल में फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर बॉडी मसाज सेंटर के नाम पर लोगो से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इटावा पुलिस ने 232420 रुपये और अन्य सामान समेत 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।

एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एसपी सिटी कपिल देव सिंह के निर्देशन में सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने नेतृत्व में इकदिल पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मानिकपुर मोड़ ग्वालियर बाईपास के पास बंद पड़े बैजनाथ ढाबा के पास से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त बॉडी मसाज सेंटर के नाम पर धोखाधड़ी कर फोन पे के माध्यम से ठगी करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 5 स्मार्ट फोन 3 कीपैड फोन, 5 सिम कार्ड, एटीएम और 232420 रुपये नकद सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। एक अभियुक्त पहले भी इसी तरह के मामले में आगरा से जेल जा चुका है और एक अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। इकदिल इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ किया गिरोह का खुलासा किया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button