उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीघापुर एसडीएम अंकित शुक्ला ने गांव जाकर पीड़ित परिवारों को सहायता राशि प्रदान की

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के जगतपुर गांव में बुधवार देर रात चूल्हे से उठी चिंगारी से एक के बाद एक तीन घरों में आग लग गई थी। जिससे करीब 2 लाख 90 हजार की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था। जानकारी मिलने पर गुरुवार को अंकित शुक्ला एसडीएम बीघापुर ने गांव पहुंच कर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की है। जगतपुर गांव में बुधवार रात मोहम्मद सुट्टे की पत्नी रमजाना छप्पर के नीचे चूल्हे में खोया बना रही थी।

अचानक चूल्हे से उठी चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। तेज हवा के चलते कुछ ही देर में आग ने पड़ोसी मोहम्मद पप्पू व फकीर मोहम्मद के घर को भी चपेट में ले लिया। आग से तीनो घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल आश्वासन दिया। एसडीएम अंकित टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर शुक्ला ने भी तहसील कर्मियों की तरफ काबू पाया। पीड़ित फकीर मोहम्मद ने से पीड़ित परिवार को फौरी सहायता बताया कि 25 अप्रैल को उसके बेटे राशि देकर मदद करने की बात कही। मोबीन की शादी होनी है।

नायब ग्राम प्रधान ने शादी में सहयोग देने का तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला ने आश्वासन दिया। लेखपाल संजीव पांडे ने गांव जाकर जानकारी ली बताया कि करीब 2, लाख 90,हजारका जायजा लेकर मदद कराने का आश्वासन दिया पूर्ण रुपये की गृहस्थी का नुकसान हुआ है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button