फिर दागदार हुई खाकी बांदा के व्यापारी से लूटी गई 50 किलो चांदी भोगनीपुर कोतवाल के कमरे से बरामद

औरैया में दर्ज हुई थी रिपोर्ट, कानपुर देहात व औरैया एसपी ने की सयुक्त छापेमारी
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
टीम
कानपुर देहात
कानपुर देहात :
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर गुरुवार तड़के पुलिस कर्मी बन चार लोगों ने बांदा के कारोबारी की कार रोक चांदी के भरे दो थैले लूट लिए। साथ ही कार चालक को अपने साथ ले गए और १५ किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ा। कारोबारी की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश लगाई थीं। छानबीन में खुलासा हुआ कि चांदी भोगनीपुर कोतवाल ने अपने साथियों के साथ मिल कर लूटी है। इसकी सटीक जानकारी पर जिले के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति बाइक से गुरुवार रात भोगनीपुर पहुंचे। वहां औरेया एसपी चारु निगम भी आ गईं। दोनों एसपी की टीम ने संयुक्त छापामारी कर कोतवाली से चांदी बरामद कर ली। इससे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाल अजयपाल व दरोगा चिंतन कौशिक हिरासत में लेकर अन्य लोगों की तलाश जारी है
वही सुबह से ही लोगों मे चचां का विषय बना हुआ है