उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस ने 2 घंटे में खोए हुए मासूम को ढूंढ लिया

बच्चे को पाकर परिजन कर रहे पुलिस की प्रशंसा

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। शहर के मोहल्ला पढीन दरवाजा में गुरुवार को अपराह्न एक मासूम बालक अपने घर से निकल गया। जिसे परिजनों ने कई जगह खोजा, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। जिस पर मासूम बालक के पिता ने कोतवाली पुलिस को बालक गायब हो जाने की सूचना दी, साथ ही कार्रवाई करने को कहा।
मोहल्ला पढीन दरवाजा निवासी निसार अली पुत्र रिजवान अली ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को अपराह्न उसका पुत्र रिजवान उर्फ डोरेमन 5 वर्ष स्कूल से आने के बाद घर से कहीं निकल गया। प्रार्थी व प्रार्थी के परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। मासूम बालक का रंग गोरा, लाल स्वेटर, काला पजामा एवं नीले रंग की चप्पल पहने हुए बताया। आगे कहा है कि काफी तलाश करने के बाद उसके पुत्र का कहीं पता नहीं चला। जिस पर मासूम बालक को खोजने की कार्रवाई करने के लिए पुलिस की इमदाद मांगने आया है। कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी और बालक को खोजने के लिए कहा गया। जिस पर पूरी सक्रियता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस ने मासूम बालक को मोहाल में ही एक स्थान से मात्र 2 घंटे में बरामद कर लिया। इसके बाद दूरभाष के माध्यम से बालक के परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के आ जाने पर पुलिस ने उपरोक्त खोए हुए बालक को मात्र 2 घंटे में परिजनों को सौंप दिया गया। आपको बताते चलें कि खोए हुए बालक को पाकर बालक के माता-पिता एवं अन्य परिजन पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते नही थक रहे हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button