जागरण पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया यातायात जागरूकता शिविर

राजेंद सिंह ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
कन्नौज:
यातायात प्रभारी आफाक खां द्वारा प्रधानाचार्य संजय शुक्ला के सहयोग से जागरण पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात प्रभारी द्वारा छात्र एवं छात्राओं को महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी गई। प्रभारी द्वारा बताया गया कि मोटर वाहन अधिनियम में काफी संशोधन हो चुका है। जिसमें धारा 199 ए जोड़ी गई है। और इसमें इस धारा को बढ़ाने का आशय 18 साल से कम उम्र के छात्र एवं छात्राओं की जान बचाने का है। जिसमें प्रावधान है यदि कोई 18 साल से कम उम्र का बच्चा या बच्ची गाड़ी चलाते हुए पाए जाएंगे तो इस धारा के अंतर्गत वाहन स्वामी के विरुद्ध₹25000 का जुर्माना किया जाएगा और एक वर्ष के लिए वाहन का पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा इसके साथ ही जो बच्चा या बच्ची गाड़ी चलाते हुए पाए जाएंगे अब उनका लाइसेंस 25 वर्ष की उम्र पूर्ण करने के बाद ही बनेगा। यह भी बताया कि जिनको बिना गियर वाली स्कूटी या बाइक चलाने के लिए 16 वर्ष से 18 वर्ष के बीच लाइसेंस बनवाने का प्रावधान था। उसमें 50 सीसी से कम की गाड़ियों को चलाने के लिए छूट दी गई थी। परंतु अब कोई भी कंपनी 50 सीसी से नीचे की स्कूटी या बाइक नहीं निकाल रही हैं ।जिस कारण परिवहन विभाग में ऐसे लाइसेंस भी नहीं बनाए जाते हैं। प्रभारी द्वारा एक्सप्रेस वे और हाईवे में चेतावनी के रोड साइन जो लगे होते हैं उनके बारे में छात्र एवं छात्राओं को विस्तार से समझाया। और आपातकालीन वाहनों को रास्ता खाली करने के लिए रोड के फौरन बाएं हटने के लिए प्रेरित किया। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर यदि किसी चालक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या गंभीर रूप से घायल हो जाता है या अपाहिज हो जाता है तो बीमा कंपनी द्वारा भी उसको क्लेम देने से इनकार कर दिया जाता है। कंपनी का कहना है कि बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना अपराध है। और शराब पीकर के वाहन चलाना तो और बड़ा अपराध है। इसलिए मेरी इन बातों को आस पड़ोस में और अपने रिश्तेदारों और परिवार वालों को भी बताइए कि बिना लाइसेंस के वाहन बिल्कुल ना चलाएं और शराब पीकर वाहन चलाना तो सीधे मौत को दावत देने के बराबर होता है। छात्र-छात्राओं ने यातायात प्रभारी की बातों को बहुत ही गौर से सुना और अमल करने का वादा किया।





