प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ चौबिया थाना प्रभारी मंसूर अहमद की टीम व एसओजी सर्विलेंस ने किया गिरफ्तार।

फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले हिस्ट्री सीटर अभियुक्त को पुलिस डिपार्टमेंट ने गिरफ्तार कर लिया है इस मुहिम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में एसओजी सर्विलेंस व चौबिया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई है। थाना चौबिया में आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

ग्राम नगला मर्दान में कल शाम पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक तमंचा तीन जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस दो मोबाइल फोन ₹1000 बरामद किए गए।
पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ अलग-अलग थानों में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें गैंगस्टर गुंडा एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है।