उत्तर प्रदेशलखनऊ

जागरण में पूरी रात भजनों पर झूमे श्रोता।

जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।

मंगलवार को कस्बा कंचौसी में बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में रेलवे स्टेशन के समीप स्थित बाबा आनंदेश्वर ई वाटिका में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरण में रात भर देवी के भक्ति हनुमान गीत के धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे व कार्यक्रम प्रस्तुति पर कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहे। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में गायक व गायिकाओं ने विभिन्न तरह के भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झुमाया।कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष कानपुर देहात नीरज रानी गौर ने फीता काटकर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस तरह के कार्यक्रमों के लिए पूजा समितियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कार्यक्रम की श्रद्धालु काफी सराहना करते है।जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना से हुई।जागरण में उड़ते हुए हनुमान जी, भगवान शिव और बाकेबिहारी की अद्भुत झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर दिनेश तिवारी, बब्लू मस्ताना, दीपक गौर ,ओमजी त्रिपाठी, अनुराग गौर,रिंकू राठौर सहित कई लोगों के अलावा काफी श्रद्धालु जागरण में देर रात तक देवी गीतों पर झूमते रहे।कार्यक्रम का आयोजन नीरज सेंगर ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button