उत्तर प्रदेशलखनऊ

जय जय श्रीराम के जयकारों के साथ निकली विशाल शोभायात्रा !


बिंदकी/फतेहपुर । अविक शुक्ला
तहसील बिंदकी संवाददाता
Global times 7news network,fatehpur
मकर संक्रांति के अवसर पर नगर में शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः वापस राम तलाई मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई जहां हिन्दू धर्म सभा का आयोजन किया गया।शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कस्बे के राम जानकी धाम (राम तलाई मंदिर) प्रांगण से दोपहर लगभग 12 बजे केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पूजा अर्चन कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया भक्तों ने जयकारों के साथ मकर संक्रांति की शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बे के थाना मोड़ ,चौक, बाकरगंज, लालूगंज,कोडा, पोजेपुर , राजकीय बस स्टॉप ,अंबेडकर नगर, होते हुए राम तलाई मंदिर प्रांगण पहुंची जहां हिन्दू धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक अशोक जी ने की। धर्म सभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए वक्ता गणों ने कहा कि हम सबको हिंदू, हिन्दी और हिंदुस्तान के विकास के लिए कार्य करना चाहिए इसके लिए हम सबको संगठित होना पड़ेगा, धर्म सभा को विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम शरण, विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पांडे,बजरंग दल के प्रांत संयोजक अजीत राज आदि ने संबोधित किया।जुलूस का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शोभायात्रा में हजारों भक्त हाथ में झंडा लेकर भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। भक्तों द्वारा कस्बे में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे जिनमें झंडे व झालर लगाकर भव्य सजावट की गई थी जो कस्बे को भक्ति रंग में सराबोर कर रही थी।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री राकेश सचान,पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह,जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल,विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम शरण,जिला कार्यवाह कुमार गौरव,कार्यक्रम संयोजक लाल सिंह ,देवमई मण्डलमंत्री युवामोर्चा मनीष गुप्ता शिवाकांत,संतोष बाजपेयी,महेंद्र अवस्थी,राजा,पप्पू शुक्ला,लल्लू ओमर, शुभम ओमर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।सुरक्षा की दृष्टि से उप जिलाधिकारी बिन्दकी अन्जू वर्मा,सीओ परशुराम त्रिपाठी, नायब तहसीलदार रवि कुमार, राजस्व कर्मी बृजेंद्र प्रताप, यादवेंद्र, सुनील कुमार सहित बिंदकी सर्किल का पुलिस बल एवं एक प्लाटून पीएसी सहित गुप्तचर विभाग के कर्मी चाक-चौबंद रहे।थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा द्वारा कस्बे में कई प्वाइंट बनाकर पुलिस कर्मी तैनात किए गए वही प्राइवेट पोशाक में भी जवानों को जुलूस में तैनात किया गया था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button