उत्तर प्रदेशलखनऊ

एसडीएम-लेखपाल व एसओ के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज

हत्या, हत्या के प्रयास ,बलबा, आगजनी की गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

8 नामजद व तीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध रूरा थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
14 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात,
मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान छप्पर में लगी आग से मां और बहन की जलकर मौत के मामले में शिवम ने रूरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें एसडीएम मैथा, एसओ रूरा व लेखपाल के साथ गांव के चार लोगों को नामजद कर जेसीबी के चालक समेत तीन राजस्व लेखपाल एक कानूनगो 10 से 12 अज्ञात ग्रामीण एवं 10 से 15 महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मां बेटी की हत्या करने तथा हत्या के प्रयास आगजनी बलवा जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर माज्ञमले की छानबीन शुरू कर दी है।

मैथा के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम के सामने छप्पर में आग लगने से प्रमिला 44 पत्नी कृष्ण गोपाल वह उसकी पुत्री नेहा दीक्षित 22 वर्ष की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया था और राजस्व टीम मां बेटी को जिंदा जलता देख भाग खड़ी हुई जिसके बाद देर रात अधिकारियों का जमावड़ा गांव में लग गया और पूरे गांव को छावनी ग्रुप में तब्दील कर दिया गया देर रात तक अधिकारियों को परिजनों के बीच चर्चा चलती रही पहले परिजनों ने जिले के बड़े अधिकारियों समेत एसडीएम लेखपाल इंस्पेक्टर कानूनगो समेत करीब 3 दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी थी। लेकिन देर रात तक अधिकारियों के बीच चली वार्ता के बाद तहरीर को बदलकर दिया गया जिसके बाद रूरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आधी रात तक चली कवायद के बाद मृतका प्रमिला दीक्षित के बड़े बेटे शिवम ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। शिवम का आरोप है कि उसका परिवार करीब सौ साल पहले से पूर्वजों की ओर से लगाए गए बगीचे की जगह पर मकान बनाकर रह रहा था। उसी जमीन पर गांव के अशोक दीक्षित की नियत खराब है । जिस पर वह कब्जा करना चाहता है राजस्व लेखपाल अशोक सिंह से सांठगांठ कर उसको जमीन से बेदखल करना चाहता है। उसने आरोप लगाया कि यशवंत दीक्षित के पिता गेंदनलाल की शिकायत पर बीती 13 जनवरी को उसके मकान को एसडीएम मैथा के निर्देश पर लेखपाल ने गिरवा दिया था। इसका विरोध करने माती जाने पर डीएम एडीएम ने भी उनकी नहीं सुनी और उन्हें वहां से भगा दिया था। बिना सूचना के डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के आरोप में उसके समेत उसकी मां बहन भाई पिता व सहयोगियों के विरुद्ध अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था। इसके बाद सोमवार शाम तीन बजे एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, लेखपाल अशोक सिंह, एसओ रूरा दिनेश गौतम 10 -12 महिला पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ गांव के अनिल दिक्षित अशोक दीक्षित निर्मल विशाल समय 10 से 15अज्ञात लोगों तीन अज्ञात राजस्व लेखपाल व कानूनगो की टीम के अतिरिक्त जेसीबी चालक दीपक को साथ लेकर मौके पर आ गए। उस वक्त उसकी मां प्रमिला व बहन नेहा परिवार समेत झोपड़ी में आराम कर रही थीं। यह लोग बिना सूचना दिए जेसीबी से झोपड़ी गिराने लगे। शिवम का आरोप है कि एसडीएम ने कहा कि आग लगा दो कोई बचने न पाये, इस पर लेखपाल अशोक सिंह ने झोपड़ी में आग लगा दी। वह किसी तरह आग से बचकर बाहर निकला तो एसओ रूरा ने उसे पकड़कर पीटने के साथ आग में झोकने की कोशिश की। वहीं आग से उसके पिता कृष्ण गोपाल झुलस गए, जबकि उसकी माँ व बहन के साथ झोपड़ी में बंधी उसकी 22 बकरियां जलकर राख हो गईं। एसपी बीवीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुत्र की ओर से मिली तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद समेत एसओ दिनेश कुमार गौतम राजस्व लेखपाल अशोक सिंह समेत गांव के 4 लोगों को नामजद करते हुए कुल 38 लोगों के विरुद्ध हत्या हत्या के प्रयास आगजनी बलवा जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है जांच में दोषी लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

जिले के बड़े अधिकारी का नाम हटने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
मडौली की घटना में पहले मृतिका के बेटे शिवम ने जिले के एक बड़े अधिकारी पर हत्या की साजिश रचने और उसके सहयोगी के माध्यम से घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाकर तहरीर दी गई थी। जिले के बड़े अधिकारी का नाम हत्या की तहरीर में आने के बाद देर रात तक अधिकारियों व पीड़ित परिजनों के बीच मुलाकात वह चर्चा जारी रही रात्रि करीब 12:00 बजे के बाद जिले के अधिकारी बड़े अधिकारी का नाम तहरीर से हटवाने में सफल हो गए और बड़े अधिकारी का नाम आते ही रूरा थाने में दूसरी तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया इसके पहले शिवम ने जिले के बड़े अधिकारी व उसके सहयोगी पर भी हत्या की साजिश रचने और उसके इशारे पर ही कार्यवाही होने का आरोप लगाकर शिकायती पत्र दिया था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button