बड़े-बड़े गड्ढों से युक्त बदहाल पडे अंत्येष्टि स्थलों का जेसीबी से कराया गया समतलीकरण

यमुना तट के समतलीकरण, सौंदर्यीकरण के लिए जिला प्रशासन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को ध्यान आकर्षण करने की जरूरत
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजिस्टर्ड औरैया आज शनिवार 17 दिसंबर 2022 को प्रातः 9 बजे से बदहाल पड़े गड्ढों में तब्दील यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर जेसीबी मशीन द्वारा समतलीकरण कराया जा रहा हैं, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि यमुना नदी में आई बाढ़ के उपरांत श्मशान घाट पर काफी लंबी दूरी तक मिट्टी का कटान हो गया था, जिससे लोगों को अपने परिजनों की अंत्येष्टिया करने में काफी असुविधा हो रही थी, यमुना तट पर औरैया शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग दस अंत्येष्टियो के साथ हजारों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है।
गौरतलब है कि शहर के लोगों द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते आजादी के बीते 75 सालों में भी अंत्येष्टि स्थल गड्ढा मुक्त नहीं हो पाया, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस सत्य के अनूठे स्थल के समतलीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए जनहित में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा प्रदत्त अपनी निधि का सदुपयोग करते हुए प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देने की जरूरत है। समतलीयकरण कार्यक्रम के प्रभारी सभासद प्रकृतिकांत छैया त्रिपाठी व संबंधित टीम के नेतृत्व में समिति के सदस्यों द्वारा किए गये आर्थिक सहयोग से श्मशान घाट पर जेसीबी द्वारा समतलीकरण कराया जा रहा हैं। जिससे लोगों को अपने परिजनों की अंत्येष्टि करने में सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद पंकज मिश्रा, विनोद यादव (कल्लू), सुनील अवस्थी, मोहित अग्रवाल (लकी), आदि सदस्य मौजूद रहे।