उत्तर प्रदेश

सिकन्दरा पुलिस को मिली बडी सफलता

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
13.01.2024
• अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात पुलिस द्वारा की गई कड़ी कार्यवाही।

• थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा ट्रक चालक द्वारा धोखाधड़ी कर छिपाये गये 14 अदद फ्रिज सहित 04 नफर अभियुक्त गण को शत प्रतिशत बरामदगी के साथ मात्र 36 घंटे में किया गया गिरफ्तार ।
• अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस तथा 02मोबाइल भी बरामद।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक रेन्ज कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम एवं खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र सिकंदरा में 01 ट्रक संख्या UP78CT5001 जो की नोएडा से हुगली पश्चिम बंगाल के लिए LG कंपनी के फ्रिज की डिलीवरी करने के लिए जा रहा था से कुछ फ्रिज ग़ायब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस घटना के संबंध में संबंधित ट्रक की ट्रांसपोर्ट कंपनी राज इंडिया ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, नौबस्ता कानपुर नगर के मैनेजर वीरेंद्र कुमार वाजपेयी की तहरीर पर थाना सिकन्दरा पर मु0अ0सं0 09/2024 धारा 407/420/120B भा0द0वि0 बनाम 1. रंजीत कुमार पुत्र राम बहादुर निवासी पालपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी व 03 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए विभिन्न CCTV फुटेज व आस पास के लोगों से पूछताछ करने के क्रम में घटना में संलिप्त एक स्कॉर्पियो UP77Z1378 प्रकाश में आयी जिसके विषय में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह गाड़ी संदलपुर निवासी अकरम राजा पुत्र असलम की है। अकरम राजा अपने पिता असलम तथा छोटे भाई आकिब के साथ संदलपुर में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाता है। उक्त व्यक्ति के गोदाम में तलाशी करने पर कुल 14 फ्रिज जो कि उक्त ट्रक से ग़ायब थी को बरामद किया गया। मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा अभी तक इस घटना में कुल 04 लोग जिनमें इस ट्रक का ड्राइवर रंजीत कुमार पुत्र राम बहादुर निवासी पालपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी और उसके दो साथी रविंदर उर्फ़ राजेश पुत्र पुत्ती लाल निवासी ग्राम हरपुरा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात तथा पुष्पेंद्र यादव पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम हरनोट भोजपुर थाना पाली जिला अलीगढ़, तथा अकरम राजा के छोटे भाई आकिब को गिरफ़्तार किया गया है। जिसमें से रविंदर उर्फ़ राजेश व पुष्पेंद्र यादव उपरोक्त की गिरफ़्तारी के समय उनके पास से 01-01 तमंचा 315 बोर व 01-01 अदद ज़िंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है । शेष संलिप्त लोगों के विषय में टीम का गठन कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण- पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया किअभी कुछ दिन पहले इस ट्रक का ड्राइवर रंजीत नोएडा में ट्रक ड्राइवरों के चक्का जाम के दौरान रविन्द्र उर्फ़ राजेश जो स्वयं एक ड्राइवर है के संपर्क में आया ।रवींद्र ने उसे पुष्पेंद्र यादव नामक एक अन्य ड्राइवर से मिलवाया।रविन्द्र जो कि हरपूरा मंगलपुर का ही रहने वाला है पूर्व से ही अकरम राजा से परिचित था। रविंद्र ने उक्त ट्रक के ड्राइवर रंजीत को यह ऑफ़र दिया की कानपुर देहात में उसके एक मित्र अकरम राजा की इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है उसे कुछ फ़्रिज की ज़रूरत है यदि तुम अपने ट्रक से हम लोगों के साथ मिलकर उसकी दुकान पर कुछ फ़्रिज उतरवा दोगे तो हम तुम्हें लाभ का 1 हिस्सा देंगे। इस पर उक्त ट्रक का ड्राइवर रंजीत उन लोगों के साथ इस षड्यंत्र में शामिल होगया। तथा सभी ने मिलकर इस संपूर्ण घटना को कार्य करने की योजना बनायी। इसी योजना के अंतर्गत इस ट्रक से चौदह फ्रिज संदलपुर के गोदाम में उतारी गई। तत्पश्चात् हम लोगो की योजना ट्रक को कहीं दूर कानपुर की ओर छोड़ने की थी लेकिन ट्रक रास्ते में बंद पद गया और स्टार्ट नहीं हुआ जिससे हम लोग ट्रक को सिकंदरा क्षेत्र में छोड़कर भाग गए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-

  1. रंजीत कुमार पुत्र राम बहादुर निवासी पालपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी,
  2. आकिब पुत्र असलम निवासी- कस्वा सन्दलपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात,
  3. रविन्द्र कुमार पुत्र पुत्ती लाल निवासी ग्राम हरपुरा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात,
  4. पुष्पेन्द्र यादव पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम हरनोट भोजपुर थाना पाली जिला अलीगढ़।

अभियुक्त रविन्द्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 09/24 धारा 407/420/120B/411/414 भा0द0वि0 थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात,
  2. मु0अ0सं0 10/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दरा कानपुर देहात
  3. मु0अ0सं0 143/2021 धारा 279/338 भा0द0वि0 थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात ।
    अभियुक्त पुष्पेन्द्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
  4. मु0अ0सं0 09/24 धारा 407/420/120B/411/414 भा0द0वि0 थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात
  5. मु0अ0सं0 11/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दरा कानपुर देहात।
    शेष अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
  6. मु0अ0सं0 09/24 धारा 407/420/120B/411/414 भा0द0वि0 थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात।

बरामदगी का विवरण-

  1. 14 अदद फ्रिज।
  2. 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद कारतूस 315 बोर ।
  3. 02 अदद मोबाइल।

गिरफ्तार करने वाली थाना सिकन्दरा पुलिस टीम-

  1. व0उ0नि0 मंजीत दयाल
  2. का0 98 गौरव कुमार
  3. कां0 645 धीरज सिंह
  4. कां0 892 विनय कुमार
Global Times 7

Related Articles

Back to top button