हजारों श्रद्धलुओं ने भंडारे का प्रसाद छका

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 20 मई 2025*
*#अजीतमल,औरैया।* तहसील क्षेत्र के गांव मौहारी में रामजानकी मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय कथा समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का प्रसाद रूपी भंडारे को छका।
मंगलवार को ग्राम मौहारी में रामजानकी मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा के समापन दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भागवत का भंडारा छका। देर रात तक चले भंडारे के कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र सहित गांव के हजारों श्रद्धलुओं ने प्रसाद रूपी भंडारे को गृहण कर जीवन को कृतार्थ किया। वही कार्यक्रम की ब्यबस्था में महंत राजेश्वर दास, कुलदीप, धर्मेंद्र पाल, हिमांशु, विवेक, नगेन्द्र, प्रदीप, कम्बोद पाल, नीशू, कन्हैया, राजेश, भारत पाल, मोहन, जनमेद, गोविंद, अनुज, अश्वनी, नैतिक, सागर सहित सेकड़ो युवाओं ने ब्यबस्था को सम्भाला।