उत्तर प्रदेशलखनऊ

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर निकलेगी मानव श्रृंखला

डीएम व एसपी ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, दिए निर्देश

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया समाचार संपादक डॉ० धर्मेंद्र गुप्ता।
22 जनवरी 2024

#औरैया।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आयोजित होने वाली वृहद मानव श्रृंखला एवं यातायात नियमों की शपथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ककोर स्थित जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकाधिक जन सहभागिता करायी जाये इसके लिए सभी संबंधित अपने-अपने निर्धारित स्थान पर ससमय पहुंचकर आम जन को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराये जिससे लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े और वह वाहन सुरक्षित रूप से चला कर स्वयं/ दूसरों को दुर्घटनाओं से बच/ बचा सके।उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा सतर्कता के साथ निर्वहन करके कार्यक्रम को सफल बनाये। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/ रा०) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल, डिप्टी कलेक्टर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, परिवहन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button