उत्तर प्रदेशलखनऊ

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

पुत्र की लाश लटकते देख मां की निकल पड़ी चीख, शोर शरावा सुनकर इकट्ठे हो गए लोग

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों में कोहराम

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
15 सितंबर 2023

#औरैया।

शुक्रवार की देर शाम एक युवक ने घर के कमरे में फांसी लगा जान दे दी। घटना के समय भाई काम पर गया था, जबकि मां भागवत सुनने गई थी। भागवत कथा से लौट कर आई माता ने जब अपने पुत्र की लाश कंधे पर लटकी देखी तो चीखने चिल्लाने लगी। शोर-शरावा आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। वही सूचना मिलते ही को सिटी महेंद्र पाल सिंह, कोतवाल पंकज मिश्रा समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है विवाद के चलते मृतक की पत्नी पिछले कुछ दिन से अपने मायके रह रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला ब्रह्म नगर शांति वाटिका के पास निवासी ओमजी गुप्ता उर्फ बंटी 32 वर्ष पुत्र करगी श्याम बाबू, कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी पर काम करता था। वह मोहल्ले में एक किराए के मकान में पत्नी बच्चे का अपनी माता के साथ रहता था। बताया जाता है कि विवाद के चलते उसकी पत्नी कोमल पिछले 2 को अपने मायके चली गई थी, जिसके चलते युवक परेशान चल रहा था। शुक्रवार की देर शाम ओम जी की मां सुशीला देवी भागवत कथा सुनने गई थी और छोटा भाई अंकित काम पर गया था। तभी ओम जी ने किसी कारण से अपने कमरे में ही बेडशीट से पंखे पर फंदा बनाया और फांसी पर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मां सुशीला देवी जब भागवत कथा सुनकर वापस घर पर आई और उन्होंने अपने पुत्र कैलाश फांसी पर लटकी देखी तो रोना पीटना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इधर सूचना मिलते ही सी ओ सिटी महेंद्र पाल सिंह, कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेज दिया। मृतक के 8 वर्षीय पुत्र केशव है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button