सीडीओ की पहल रंग लाई गोवंशो एकत्रित कर नंदी मलासा पहुंचाया गए

* ग्लोबल टाइम्स 7 डिस्टल न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा कानपुर देहात उत्तर प्रदेश। * * मलासा कानपुर देहात विकासखंड मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत छतेनी में सीडीओ कानपुर देहात सौम्या पांडे के निर्देशानुसार गोवंशों को एकत्रित कर नंदी शाला मलासा पहुंचाया गया ।

छतेनी में ग्रामीणों की मदद से आवारा पशुओं को एकत्रित कर उनको सुरक्षित नंदी शाला मलासा भेजा गया जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है ग्रामीणों ने बताया कि आवारा गाय सांड़ो से फसल को भारी नुकसान हो रहा था अब आवारा जानवरों को गौशाला में भेज कर सौम्या पांडे ने किसानों की फसल बचाने का बहुत ही अच्छा प्रयास किया है और यह एक सराहनीय कार्य है । बुधवार को विकासखंड मलासा के ग्राम पंचायत छतेनी में विकास खंड अधिकारी शिव गोविंद पटेल की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान मोहम्मद अब्दुल हमीद व सचिव बोस्की शर्मा की उपस्थिति में ग्रामीणों की मदद से आवारा गौवशों को एकत्रित कर सुरक्षित तरीके से नंदी शाला मलासा छोड़ा गया । छतेनी के किसानों में इस बड़ी राहत से खुशी की लहर