उत्तर प्रदेशलखनऊ

पहले दिन अध्यक्ष पद पर तीन व महामंत्री के लिए पांच ने कराया नामांकन

कोषाध्यक्ष व अन्य पदों के लिए भी भरे गये नामांकन

प्रथम दिन 23 पदों के लिए भरे गये कुल 32 नामांकन, मंगलवार को भी चलेगी नामांकन प्रक्रिया

औरैया। जिला बार एसोसिएशन औरैया चुनाव में विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गईl डीबीए के मीटिंग हाल में एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष हृदय नारायण पांडेय एडवोकेट और बरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार मिश्रा को विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र सौंपते हुए अधिवक्ताओं से वोट के लिए संपर्क करना शुरू कर दिया है। पहले दिन सभी पदों के लिए कुल 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन कराये।
सोमवार को जिला बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया में पहले दिन नामांकन प्रक्रिया कराई गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए संजीव कुमार चतुर्वेदी उर्फ छुन्ना, कमल प्रकाश यादव और पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किये। महामंत्री पद के लिए अरुण कुमार त्रिवेदी, पूर्व महामंत्री राजू शुक्ला उर्फ दारा, सुधीर कुमार गौतम, अतेंद्र पांडे, शिवेंद्र सिंह सेंगर ने नामांकन दाखिल किये, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए सोनू चौबे ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो ,उपाध्यक्ष पद के लिए पांच ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 3 ,संयुक्त मंत्री के लिए चार, वरिष्ठ सदस्य के लिए दो और कनिष्ठ सदस्य पद के लिए 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पहले दिन दाखिल किये।अधिवक्ताओं को प्रोत्साहित करने वाले, व्यवस्था सुधारक, अपने पूर्व के कार्यकाल में दफ्तरों की दलाली पर काफी हद तक लगाम लगाकर अधिवक्ताओं का सम्मान बढ़ाने वाले बरिष्ठ अधिवक्ता राजू शुक्ला उर्फ दारा ने भी सोमवार को महामंत्री पद के लिए अधिवक्ताओं के भारी हुजूम के साथ अपना नामांकन पत्र जमा किया। कनिष्ठ सदस्य के लिए युवा अधिवक्ता युवराज सिंह पाल और पिंटू पाल, धीरेंद्र सिंह भदौरिया सहित आधा दर्जन युवा अधिवक्ताओं ने नामांकन कराया। नामांकन के साथ दावेदारों ने मतदाताओं से संपर्क अभियान भी तेज कर दिया हैl कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से संपर्क करने के साथ अब अध्यक्ष महामंत्री व अन्य पदों के दावेदार अधिवक्ताओं के घर पहुंच कर उन्हें अपने पक्ष में लामबंद करने का भी प्रयास करने लगे हैंl जिससे हर हाल में चुनाव में जीत हासिल की जा सके।

न्यायिक कार्य से विरत रहे वकील

औरैया। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर वकीलों की सक्रियता नामांकन कराने में रही। ऐसे में जिला न्यायालय परिसर के सभी वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन हृदय नारायण पांडे की ओर से इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भी अवगत कराया गया थाl जिससे किसी मुकदमे में प्रतिकूल आदेश पारित ना किया जा सके।

काउंसिल के हस्तक्षेप से 29 वकील मतदाता सूची में शामिल

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए बनाई गई मतदाता सूची में शामिल ना होने के चलते कुछ अधिवक्ताओं ने यूपी बार काउंसिल का दरवाजा खटखटाया था l जिस पर यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी ने मतदाता सूची से हटाए गये सीओपी धारक 29 वकीलों को सूची में शामिल कर बीबीए चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। उनके नाम शामिल होने से चुनावी समीकरण बदलते नजर आने लगे है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button