उत्तर प्रदेश

राज्यसभा सदस्य ने बिधूना में लगाया जनसुनवाई शिविर



*शिकायतें सुन अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के दिए निर्देश*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 23 अक्टूबर 2024*
*#बिधूना,औरैया।* भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा की सदस्य गीता शाक्य ने मंगलवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में आयोजित जनसुनवाई शिविर में क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को जल्द शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।                                               .इस शिकायत निस्तारण शिविर के मौके पर संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका त्वरित निष्पक्ष ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि लोगों को जिला व तहसील मुख्यालयों तक शिकायतों के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संबंधित पात्रों को लाभ दिलाने के संबंध में भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वहन करें और जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में भी तेजी लाएं। सांसद  गीता शाक्य ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह बड़े बिजली चोरों पर कार्रवाई से बच रहे हैं और छोटे उपभोक्ताओं पर मुकदमा लिख रहे हैं। बड़े बिजली चोरों पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन छोटे-मोटे मामलों में आम लोगों पर कार्रवाई न कर सिर्फ उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए  हर महीने एक दिन का इस तरह का शिविर लगाया जाएगा। इस जनसुनवाई के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख बिधूना के प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर, उप जिलाधिकारी निखिल राजपूत, सीओ भरत पासवान, तहसीलदार अविनाश कुमार व कोतवाल महेंद्र सिंह आदि प्रमुख अधिकारियों के साथ तमाम अधिकारी व फरियादी मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button