न्यू रेलवे स्टेशन कंचौसी लोकार्पण में नही पहुंचे क्षेत्रीय सांसद ,विधायिका,ब्लॉक प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत

डॉल्स डिलाइट पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में मचाई धूम।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात विशेष संवाददाता सुरेश यादव।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात , अहमदाबाद से वर्चुअल न्यू कंचौसी रेलवे स्टेशन एवम ट्रेन संचालन सिस्टम का किया लोकार्पण स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रसूलाबाद विधान सभा विधायक पूनम शंखवार व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सहार आकाश ऋषि सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में डीएफसी का कोई वरिष्ट अधिकारी नही पहुंचा ।क्षेत्र के किसानो एवम ग्रामीणो ने रेलवे से जूझ रहे किसानों ने अपनी समस्या का समाधान न होने से क्षेत्रीय विधायक व ब्लॉक प्रमुख को प्रार्थना पत्र देकर समस्याओं को समाधान करवाने की बात कही। मंच पर कान्फ्रेंसिंग स्क्रीनिंग बोर्ड न लगा होने से गणमान्य लोग प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण देखने से हुये वंचित दिखे।
कंचौसी स्टेशन अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार के प्रयास से बडी संख्या मे क्षेत्र की जनता पहुंची।डॉल्स डिलाइट पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर कार्यक्रम को चार चांद लगाए,क्षेत्रीय सांसद कार्यक्रम में नही पहुंचे,जनता दिखी मायूस। जनता आस लगाए बैठी थी कि कन्नौज सांसद आयेंगे,तो रूबरू होकर अपनी व्यथा को बताएंगे।लेकिन अरमान अधूरे रह गए।क्षेत्र के किसानों ने विधायिका , ब्लॉक प्रमुख,मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोहर अग्रवाल को अवगत कराया कि डीएफसी द्वारा जल निकासी के लिए बना नाला बंद कर दिया गया अब कैसे निकलेगा बरसाती पानी,बरसात के दौरान कंचौसी ,दिबियापुर व आस पास के गांवों में होगा जल भराव,विधायक बोली संबधित अधिकारियों से बात कर किया जाएगा समाधान,कंचौसी क्षेत्र के डॉल्स डिलाइट पब्लिक स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक राठौर ने कड़ी मेहनत कर बच्चो द्वारा स्वागत गीत,देश प्रेमी गीत ,नाट्य प्रस्तुति करवाने में अहम भूमिका निभाई।