आगामी त्यौहारों को लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से की बैठक

जीटी- 7, न्यूज़ एडिटर डॉ० धर्मेंद्र गुप्ता, मैनेजमेंट डिपार्मेंट, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
04 सितंबर 2023
#औरैया।
आगामी त्यौहार चेहल्लुम व जन्माष्टमी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सम्भ्रांत व्यक्तियों, मौलवियों एवं नागरिकों आदि ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर बात रखी। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में जिला प्रशासन पूर्ण रूप से चौकस रहेगा।

उन्होंनेे जनपद वासियों से चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की और कहा कि सभी लोगों को एक दूसरे के त्यौहारों का सम्मान करते हुए मिलजुलकर मनाना चाहिए।
उन्होंने चेहल्लुम को दृष्टिगत रखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में जो सुझाव दिए गए हैं उन पर गम्भीरता पूर्वक अमल करते हुए दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी ताजिएदार अपने अपने वालेंटियर की नाम नम्बर सहित सूची उपलब्ध करा दें ताकि उनकी भी जिम्मेदारी निर्धारित हो सके। जिलाधिकारी ने सभी ताजियेदारों/ गणमान्य नागरिकों से कहा कि जुलूस परम्परागत रूप से ही निकाला जाए इसमें किसी भी तरह का बदलाव न किया जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न लें इसके लिए शासन प्रशासन के लोग हैं उनको ही निर्णय लेने दें। जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूस आदि में आने वाली समस्याओं यथा- विद्युत तार, साफ-सफाई, जलभराव, प्रकाश व्यवस्था, छुट्टा पशु आदि के लिए आप द्वारा अवगत करा दिया गया है इस पर सम्बंधित अधिकारियों को समय रहते निर्देशित कर दिया गया है और उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जाएंगी। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि यदि अन्य कोई समस्या है तो उससे भी अवगत करा दें ताकि उसका भी निराकरण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर लगने वाले पंडालों में होने वाली सजावट आदि के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन को सतर्कता के साथ जारी किया जाए और पंडालों की सजावट इस प्रकार की जाए कि उसमें किसी प्रकार का करंट आदि न दौड़ पाये।
उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपनी आग बुझाने वाली गाड़ियों को दुरुस्त रखें और यदि किसी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी को साफ सफाई रखने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित विभाग सतर्कता के साथ व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें और कोई भी समस्या आने पर अवगत भी कराएं। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने सभी क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए कि शान्ति कानून व्यवस्था कायम रखने के सम्बन्ध में थाना स्तर पर बैठकें कर समस्याओं के निस्तारण हेतु अमल करते हुए उनका निस्तारण कराएं। उन्होंने आमजन से कहा कि किसी के बहकावे में न आए तथा किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में भड़काऊ टिप्पणी करने से बचें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल वासित, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, डिप्टी कलेक्टर बुसरा बानो, अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल संध्या शर्मा, उप जिलाधिकारी बिधूना न्यायिक, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष सहित संबंधित विभागीय अधिकारी तथा जनपद के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।





