शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई जुमा की नमाज़!
*सम्भल विवाद के बाद जुमा की नमाज़ को लेकर अलर्ट मूड में दिखा प्रशासन*
*गुरुवार शाम ही मस्जिदों में पहुंच प्रशासन ने ली जुमा की नमाज़ की जानकारी*
*मस्जिदों के बाहर पुलिस का रहा पहरा,एसपी ने किया निरीक्षण*
*जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 29 नवंबर 2024*
*#फफूंद,औरैया।* विगत दिनों सम्भल में हुए विवाद के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मूड में है और लगातार पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकाल कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर नज़र शुक्रवार को जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा और शुक्रवार जुमा की नमाज़ को शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नज़र आया। जहां शुक्रवार की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन ने मस्जिदों में पहुँच हाफिजों व मस्जिद के इमामों से जुमा की नमाज़ के बारे में जानकारी की और जगह-जगह नगर के मार्गों से रूट मार्च निकाल सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
शुक्रवार को नगर की मस्जिदों जामा मस्जिद आस्ताना आलिया, दरगाह पीर बुख़ारी व मदीना मस्जिद में शांतिपूर्ण माहौल में जुमा की नमाज़ अदा की गई। विगत दिनों सम्भल में हुए विवाद के बाद से देश के शांतिपूर्ण माहौल में अफरा तफरी पैदा हो गयी जिसके बाद जुमा की नमाज़ को लेकर जिला प्रशासन पहले से सतर्क था और नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने रूट मार्च निकाल जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया वहीं अराजकतत्वों के हर मूवमेंट पर ड्रॉन के माध्यम से निगरानी की गई। जिन मस्जिदों में जुमा की नमाज़ हुई उन मस्जिदों में नमाज़ से पूर्व पुलिस का सख्त पहरा नज़र आया, वहीं जनपद पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर० शंकर तथा सीओ अजीतमल अशोक कुमार ने भी नमाज़ होने तक जगह जगह निरीक्षण कर सुरक्षा का जायज़ा लेने पहुंचे और सकुशल जुमा की नमाज़ सम्पन्न होने के बाद राहत की सांस ली।नगर की जामा मस्जिद आस्ताना आलिया, दरगाह पीर बुख़ारी शाह तथा मदीना मस्जिद में होने वाली जुमा की नमाज़ के दौरान पुलिस फफूंद थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम भारी पुलिसबल के साथ मौजूद रहें।