बदलते मौसम में अपने आंखों को कैसे सुरक्षा रखें: विक्की पाठक
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा
बलिया । नेत्र विशेषज्ञ विक्की पाठक ने बताया कि बदलते मौसम में अपनी आंखों की सुरक्षा रखना एक बड़ी जिम्मेदारी है! जिस प्रकार हम प्रतिदिन अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नहाना, खाना का प्रतिदिन कार्य करते हैं उसी प्रकार अपने आंखों को भी कोई भी बदलते मौसम में आंखों को सुरक्षा रखने के लिए उसको हमेशा गुनगुने पानी से साफ करना होगा साथ ही अपने दृष्टि को हमेशा सुरक्षित रखने के लिए एक्सरसाइज करना होगा! यदि हमारी दृष्टि में कहीं भी कमी समझ में आए तो एक बार आप अपनी आंखों का चेकअप जरूर करा ले ! क्योंकि मानव जीवन में आखं एक अनमोल रत्न है! आज का जो प्रवेश है वह कंप्यूटर ,मोबाइल व एलइडी टीवी का हो चुका है जिससे की आंखों की रोशनी तुरंत खराब हो जा रही है इसे बचाव करने कंप्यूटर क्लास का प्रयोग करके हम अपने आंखों को सुरक्षित रख सकते हैं! धूप में हम लोग निकलते हैं तो अच्छे चश्मों का प्रयोग करें साथ ही जब हम दो पहिया वाहन चला रहे हैं उस समय भी चश्मे का प्रयोग करें साथ ही हेलमेट का भी प्रयोग करें!