जिला पंचायत द्वारा बनाई गई सड़कें महीने भर में हो रहीं गड्ढो में तब्दील ! Chitrakoot

अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की तगड़ी सांठगांठ के चलते जिला प्रशासन बना मूक दर्शक !
Global Times7 News Network Teem Lucknow Uttar
जनपद चित्रकूट में जिला पंचायत द्वारा बनाई गई सड़के हो रहीं गड्ढो में तब्दील। एक तरफ जिला पंचायत द्वारा सड़को का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर महीने भर में सड़के गड्ढों में तब्दील होती दिख रही हैं। जिससे प्रतीत हो रहा है कि जिला पंचायत द्वारा सड़को का घटिया निर्माण कार्य कर अधिकारी व ठेकेदार अपनी जेबें भर रहे हैं। बताते चलें कि पूरे जनपद में जिला पंचायत के सदस्य व ठेकेदार जिला पंचायत अधिकारी के साथ साठगांठ कर सड़को का घटिया निर्माण कार्य करवा रहे हैं जिसका जीता-जागता सबूत सड़को का महीने भर में गड्ढो में तब्दील हो जाना है। अगर जिला पंचायत द्वारा सड़को के निर्माण कार्य को संबंधित अधिकारी गम्भीरता से जाँच करें तो सारा सच सामने आ गायेगा और खुल जाएगी जिला पंचायत के घटिया निर्माण कार्य की पोल। वहीं जिले के बड़े जनप्रतिनिधि ऊपरी मलाई खाने में व्यस्त हैं। जिले में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को ताक पर रखकर खानापूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों पर जिला प्रशासन मूक दर्शक बनकर बैठा हुआ है।